एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा का दाम 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 27707 रुपये पर है और चांदी सितंबर वायदा 0.63 फीसदी फिसलकर 41740 रुपये पर आ गया है। वहीं कच्चा तेल सितंबर वायदा भी 0.29 फीसदी टूटकर 5804 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस में 1.29 फीसदी की जोरदार गिरावट है और इसका सितंबर वायदा 244.50 रुपये पर बना हुआ है।
बेस मेटल्स में तेजी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा 1.26 फीसदी की तेजी जिंक में देखी जा रही है और इसका सितंबर वायदा 144.55 रुपये पर है। एल्यूमीनियम में 0.8 फीसदी की मजबूती है और लेड सितंबर वायदा 0.59 फीसदी ऊपर है। कॉपर नवंबर वायदा में 0.46 फीसदी का उछाल है और ये 430 रुपये के करीब है। निकेल सितंबर वायदा में 0.16 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है।
एनसीडीईएक्स पर चने का सितंबर वायदा करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 2803 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं जीरा सितंबर वायदा 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 10955 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
जीराः एनसीडीईएक्स(सितंबर वायदा) बेचें 11,000 रुपये लक्ष्य 10,750 रुपये स्टॉपलॉस 11,110 रुपये
No comments:
Post a Comment