Create Your ad Here

Monday, 20 October 2014

Mcx gold silver commodity 20 october tips| Mcx base metal tips today

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआती मजबूती कम होते ही घरेलू बाजार में सोने में गिरावट कम हो गई है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी भी गिरावट हावी है। पिछले हफ्ते 1250 डॉलर के पास तक आने के बाद सोने में करीब 15 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 27265 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी करीब 0.3 फीसदी चढ़कर 38500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में बेस मेटल्स पर भी दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 408 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, लेकिन निकेल में 0.25 फीसदी, लेड में 0.1 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।


No comments:

Post a Comment