Create Your ad Here

Monday, 24 November 2014

सोने और चांदी में बढ़त| नैचुरल गैस का दाम 5 फीसदी गिरा


सोने और चांदी में आज हल्की बढ़त है। एमसीएक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 26500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.25 फीसदी चढ़कर 36200 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

नैचुरल गैस की तेजी पर ब्रेक पर लग गया है। पिछले हफ्ते की तेजी आज गिरावट में बदल गई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस का दाम 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 263 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी नैचुरल गैस की कीमतों में तेज गिरावट आई है

इस बीच बेस मेटल्स में आज भी तेजी जारी है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सभी मेटल्स में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। निकेल में सबसे ज्यादा तेजी है। आपको बता दें कि दुनिया में करीब 40 फीसदी कॉपर की डिमांड चीन से आती है।

एमसीएक्स पर निकेल 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 1020 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.3 फीसदी चढ़कर 414 रुपये पर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.1 फीसदी और लेड में 0.5 फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि जिंक की चाल सपाट हो गई है।

No comments:

Post a Comment