सेंसेक्स निफ़्टी ग्रीन जोन मै पहुचे|बैंक रियल्टी चढ़े
सेंसेक्स ने 260 अंक की चलते हुए दिन के निचले स्तर से रिकवर की और ग्रीन जोन में पहुंच गया। इस समय बैंकिंग, पावर और एफएमसीजी स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। 2 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 13.41 अंक चढ़कर 20222.67 पर देखा गया जबकि निफ्टी 4.90 अंक गिरकर 5,996.90 पर कारोबार करता देखा गया|
प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स दोनों की सुबह से पतली चल रही हालत अब संभली है। सेंसेक्स ने 20 हजार के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करना शुरू कर दिया है जबकि निफ्टी भी संभला है। सेंसेक्स में 2 बजकर 10 मिनट पर 16.46 अंकों यानी 0.08% की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। यह 20,192.80 पर देखा जा रहा है जबकि निफ्टी 4.90 अंकों की गिरावट दिखाते हुए अब फिर से 6000 के नीचे देखा जा रहा है। यह इस समय 5,996.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment