Create Your ad Here

Tuesday, 4 February 2014

सेंसेक्स निफ़्टी ग्रीन जोन मै पहुचे|बैंक रियल्टी चढ़े



सेंसेक्स ने 260 अंक की चलते हुए दिन के निचले स्तर से रिकवर की और ग्रीन जोन में पहुंच गया। इस समय बैंकिंग, पावर और एफएमसीजी स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। 2 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 13.41 अंक चढ़कर 20222.67 पर देखा गया जबकि निफ्टी 4.90 अंक गिरकर 5,996.90 पर कारोबार करता देखा गया|

http://goio.gl/wlvIk

 

प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स दोनों की सुबह से पतली चल रही हालत अब संभली है। सेंसेक्स ने 20 हजार के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करना शुरू कर दिया है जबकि निफ्टी भी संभला है। सेंसेक्स में 2 बजकर 10 मिनट पर 16.46 अंकों यानी 0.08% की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। यह 20,192.80 पर देखा जा रहा है जबकि निफ्टी 4.90 अंकों की गिरावट दिखाते हुए अब फिर से 6000 के नीचे देखा जा रहा है। यह इस समय 5,996.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


No comments:

Post a Comment